भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य ने एसडीएम का ध्यानाकर्षण कराया
भैयाथान। भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य सुनील साहू ने बड़सरा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में संचालित माध्यमिक शाला स्कूल के भवन को स्थाई करने हेतु एसडीएम सागर सिंह को पत्र लिखा है, ताकि स्कूल भवन का मरम्मत किया जा सके।
गौरतलब है कि माध्यमिक शाला स्कूल बड़सरा चौक में संचालित था, लेकिन अप्रैल 2022 में आए तेज आंधी, तूफान से क्रांकीट का सीट उड़ गया, जिसके कारण भवन अनुपयोगी हो गया और संस्था भवन विहीन हो गया है। ग्राम पंचायत द्वारा जून 2022 में हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में खाली पड़े जन भागीदारी स्कूल भवन में माध्यमिक शाला संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया। तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ने भी अस्थाई तौर पर यहां अध्यापन हेतु आदेश दिया था। भवन जर्जर होने के कारण मरम्मत राशि भी शासन द्वारा स्वीकृत किया गया, लेकिन भवन अस्थाई रूप से होने कारण स्वीकृत राशि भी वापस हो गई, जबकि संचालित भवन का मरम्मत किया जाना अति आवश्यक है। इस हेतु मंडल अध्यक्ष व क्षेत्र के जनपद सदस्य ने एसडीएम को पत्र लिखकर माध्यमिक शाला के जन भागीदारी भवन को स्कूल के नाम स्थायी करने का आग्रह किया है।
स्कूल प्रबंधन ने भी एसडीएम को लिखा है पत्र
माध्यमिक शाला स्कूल प्रबंधन ने भी एसडीएम सागर सिंह को पत्र लिखकर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में संचालित मिडिल स्कूल भवन के खिड़की,छत का प्लास्टर गिरने की स्थिति को बताते हुए मरम्मत किया जाना आवश्यक बताया है। माध्यमिक शाला भवन को स्थाई किए जाने का निवेदन किया गया है ताकि सुगमता से स्कूल का संचालन हो सके।
बयान
स्कूल भवन के स्थायित्व की कार्रवाई के लिए प्रकरण को तत्काल डीईओ कार्यालय भेजा जाएगा।
सागर सिंह, एसडीएम

Spread the love