अंबिकापुर। अग्रसेन वार्ड में स्थित मां सर्वेश्वरी जनरल स्टोर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। आगजनी में दुकान संचालक को लगभग 3 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। दुकान संचालक के द्वारा कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर दुकान में आग लगाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अग्रसेन वार्ड में क्षत्रिय समाज के भवन के बगल में प्रकाशचंद्र पांडेय जनरल स्टोर का संचालन करते हैं। बुधवार को सुबह लगभग 5 बजे टहलने के लिए निकले लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और दुकान संचालक के घर पहुंच कर इसकी जानकारी दी। दुकान संचालक अपने परिवार के सदस्यों के साथ दुकान पहुंचे और शटर को आननफानन में उठाया तो आग की चपेट में कांच का पार्टीशन और कास्मेटिक सामान आ गया था। दुकान संचालक ने बताया कि आग लगाने वाले ने दुकान के छज्जा के ऊपर चढ़कर मशाल बनाया और डीजल से आग लगाया है, जिससे भभकी आग के कारण दुकान का काफी सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर घटनास्थल होमगार्ड का फायर दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया। हालांकि आग के चपेट में आने से काफी सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है, जिस पर मामले की जांच, विवेचना में पुलिस जुट गई है।