अंबिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के 03 मामले में थाना मणीपुर पुलिस टीम ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की 03 दोपहिया वाहन बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी पूर्व में भी दोपहिया वाहन एवं अन्य चोरी के मामलों में चालान हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक दर्रीडीह जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास रहने वाले रनधीर ठाकुर ने थाना मणीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 नवम्बर को वह प्रतिदिन की भांती अपने पल्सर मोटरसायकल क्रमांक सीजी 13 एएन 5542 को अपने घर के आंगन मे खड़ा किया था। देर रात 2 बजे तक मोटरसायकल आंगन में खड़ी थी। सुबह 6 बजे सोकर उठा तो मोटरसायकल खड़ा किए गए स्थान पर नहीं थी। रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में पुलिस ने लिया। दूसरे प्रकरण में 21 जुलाई को अभिषेक कुमार गुप्ता निवासी गुदरी बाजार अंबिकापुर ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 06.07.24 को घर के सामने से होंडा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएफ 3704 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम किया गया था। तीसरे प्रकरण में अमित सिंह निवासी नमनाकला ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14.06.24 को उसके घर के पोर्च से टीवीएस जुपिटर स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीजे 6064 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज की थी। आए दिन शहर वे जिले भर में हो रही दोपहिया चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने चोरों की पतासाजी के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने के बाद पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर सूरजपुर जिला के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्राटिकरा निवासी रामेश्वर उर्फ अत्ता दास 25 वर्ष को घेराबंदी करके हिरासत में ली, जो वर्तमान में अपना ठिकाना मणिपुर थाना क्षेत्र के जोगीबांध में बनाकर रखा है। मोटरसायकल चोरी की घटनाओं के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर उसने जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास से एवं 02 अन्य दोपहिया वाहन गुदरी बाजार एवं नमनाकला से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी की तीनों वाहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, अतुल शर्मा, कुश सोनी, इम्तियाज खान, थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक अजय पांडेय, थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता, आरक्षक हरि सिंह सक्रिय रहे।