अंबिकापुर। सरगुजा जिले के रघुनाथपुर पुलिस चैकी अंतर्गत ग्राम सुमेरपुर चेंद्रा निवासी वृद्ध़ का शव एनएच 43 में सड़क के किनारे मिला। ठंड लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बिन्दु पैकरा पिता रामस्वरूप 56 वर्ष, जंगल से लकड़ी एकत्र करके गांव-गांव में घूमकर बेचता था। सोमवार को वह घर से दोपहर एक बजे खाना खाकर लकड़ी बटोरने के लिए लुचकी, दरिमा, कांतिप्रकाशपुर की ओर निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। मृतक शराब पीने का आदी था, ऐसे में संभावना बनी हुई है कि अत्यधिक शराब के नशे में वह एनएच में रानी बगीचा के सामने सो गया होगा। मृतक के शरीर में गर्म कपड़े के नाम पर कुछ भी नहीं था, वह सिर्फ टी शर्ट और जिंस पहनकर घर से निकला था। मंगलवार को मार्ग से गुजरने वाले लोगों की नजर उस पर पड़ी। लकड़ी बेचने के लिए गांव-गांव में जाने के कारण लोग उसे पहचानते थे, उन्होंने इसकी जानकारी वृद्ध की पत्नी विमला को दी थी, इसके बाद वह मौके पर पहुंची। लावारिस हाल में किसी व्यक्ति के पड़े रहने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। अचेत वृद्ध को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Spread the love