अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के प्रेमनगर थाना अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर के रिजनाबहरा प्राथमिक शाला में पदस्थ भृत्य का रास्ता रोककर रुपये की मांग और जातिगत गाली-गलौज करते हुए बच्चे की हत्या कर देने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करके उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत प्रेमनगर निवासी प्रदीप श्याम पिता स्व. पुरूषोतम श्याम ने 22 दिसम्बर को शाम लगभग 4-5 बजे के बीच में श्याम सुन्दर के दुकान से घर के लिए किराना सामान लेकर जा रहा था। दुकान से जैसे ही वह सड़क में आया तो सतेन्द्र तिवारी उर्फ मोनू तिवारी पिता रामप्यारे तिवारी हाथ में हथौड़ा लेकर उसकी ओर दौडा और जातिगत गाली देते हुए दो हजार रुपये की मांग करने लगा। भृत्य जब रुपये नहीं होने की बात कहते हुए जाने को हुआ तो सतेन्द्र तिवारी पैसा नहीं देने पर विदेश में रहने वाले बेटे की हत्या करवा देने की धमकी देने लगा। इसके बाद भी आरोपी शांत नहीं हुआ और जान से मार देने की बात कहते हुए उग्र हो रहा था, जिससे भयभीत होकर वह पास के घर में छुप गया। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस धमकी देने में लगे व्यक्ति को पकड़कर थाना ले गई। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर ली है।

Spread the love