Oplus_131072

0 अग्रसेन स्टेडियम में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

0 संयुक्त मसीही सेवा समिति का आयोजन

सूरजपुर। यहां जिला मुख्यालय में सोमवार को संयुक्त मसीही सेवा समिति द्वारा क्रिसमस पर्व के अवसर पर सामाजिक एकता व भाईचारे का संदेश देने भव्य शोभायात्रा निकाली गई। संयुक्त मसीही सेवा समिति के बैनर तले मसीही जनों द्वारा नगर के महगवां चौक स्थित स्कूल ग्राउंड से निकाली गई शोभायात्रा शहर के भैयाथान रोड, सुभाष चौक, अग्रसेन चौक, केतका रोड होते हुए अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के पूर्व मसीही समाज द्वारा समाज के पास्टर, प्रचारक, रोमन कैथोलिक चर्च के गुप लीडर सहित अन्य अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा के दौरान स्थानीय अग्रसेन चैक पर समाज के द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में युवक-युवतियां जहां डीजे की धून पर झूमते रहे, वहीं महिलाओं ने भी धार्मिंक गीतों के साथ प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम के समापन स्थल अग्रसेन स्टेडियम में समाज के युवक व युवतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। ग्रुप डांस में अन्नू कुजूर एण्ड ग्रुप रोमन कैथोलिक चर्च बिश्रामपुर प्रथम, शैलेष तिग्गा एण्ड गु्रप रोमन कैथोलिक चर्च बैकुण्ठपुर द्वितीय व रेशमी व लता सोरेन गु्रप ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं एकल डांस में संजना मिंज एलिम प्रेयर सेंटर जरही प्रथम, नैन्सी द्वितीय व प्रियंका तीसरे स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को समाज के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानि किया गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष अजय लाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूरे आयोजन के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समाज के रवि देवांगन ने किया। इस अवसर पर पास्टर रजनीश खलखों ने प्रभु यीशु के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के जिला अध्यक्ष अजय लाल, बरना बास हसदा, रवि देवांगन, विजय सिंह करियाम, रजनीश खलखो, राबर्ट लकड़ा, सुरेश एक्का, लाल कारूश तिर्की, राजेश कुजूर, जेम्स कुजूर, अनूपम फिलिप, श्रीमती लविना लाल, मीनाक्षी फिलिप, अनिता दान, निशा पन्ना, अनिता देवांगन, मनमोहन सिंह, आशीष राजवाड़े, प्रभात दिनकर, राम राजवाड़े, करण सोनी, लक्ष्मण राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर व सूरजपुर जिले से मसीहीजन उपस्थित रहे।

0 झांकी रही मुख्य आकर्षण

क्रिसमस पर्व के अवसर पर नगर में मसीही जनों के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। आयोजन के दौरान एलिम प्रेयर सेंटर व रोमन कैथोलिक चर्च बिश्रामपुर के द्वारा चरनी का निर्माण कर उसमें माता मरियम व प्रभु यीशु के जन्मोंत्सव का संदेश देने आकर्षक परिधानों के साथ समाज के बच्चों ने वेशभूषा धारण किया था, जो देखते ही बन रही थी। इसके साथ ही सांता क्लाज बने समाज के लोग पूरे शोभयात्रा के दौरान लोगों को चाॅकलेट इत्यादि भी बांटते रहे।

Spread the love