टला गंभीर हादसा, सड़क पर बिखरा धान
सूरजपुर। धान लोड अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे खड़ी ट्रेक्टर पर पलट गया। वह तो संयोग कि चंद मिनट पहले ही ट्रेक्टर सवार ट्रेक्टर से उतर कर होटल में नास्ता करने गए हुए थे। वरना हादसा गंभीर हो सकता था। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी वाहन चालाको का रफ्तार पर नियंत्रण नहीं है। इनकी इस गलती का खामियाजा सड़क मार्ग पर चलने वाले लोगो को भुगतना पड़ रहा है। बताया गया है कि जिले के रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर धान खरीदी केंद्र से ट्रक क्र. सीजी 16 सी जे 5177 में धान लोड कर रामनगर संग्रहण केंद्र के लिए ट्रक रवाना हुआ था। चूंकि ड्राइवर शराब के नशे में था जिसके कारण ट्रक का परिचालक वाहन चला रहा था। वाहन की गति तीव्र थी और गणेशपुर मोड़ के समीप वाहन चला रहे परिचालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे धान लोड ट्रक सड़क के किनारे खड़ी ट्रेक्टर पर पलट गई। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ मगर ट्रक का धान सड़क पर इधर उधर बिखर गया। वहीं ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया गया है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उसके चंद मिनट पूर्व ही ट्रेक्टर से चालक व अन्य मजदूर उतर कर नाश्ता करने के लिए होटल गए हुए थे। जिससे गंभीर हादसा होने से टल गया।