बिश्रामपुर। वर्ष के अंतिम दिनों में पुनः सक्रिय चोर गिरोह द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में हुए कई छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने के बावजूद फिर से चोरी की घटनाएं घटित होने पर पुलिसिंग पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बीती रात नगर में दो अलग-अलग जगहों पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर हजारों रुपए के सामान चोरी कर लिए हैं। गौरतलब है कि नगर के धनश्री होटल के समीप वरिष्ठ भाजपा नेता बनारसी जायसवाल के घर के पिछले हिस्से में लगे वेंटिलेशन से घुसे नकाबपोश चोर ने एक कमरे के आलमीरा में रखे उनके पोते के चांदी के बेरा कमरधन ले गए हैं।घटना रात एक बजे के करीब की बताई गई है। अज्ञात चोर के घर के भीतर घुसने की आहट मिलने पर परिवार के लोग तत्काल जागकर शोर मचाने लगे तभी चोर मौके से भाग निकला। भाजपा नेता ने बताया कि चोर अपने साथ बीस पच्चीस हजार के चांदी के आभूषण ले गए हैं। उनके घर लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों की धरपकड़ में जुटी हुई है। वहीं एक अन्य मामले में नगर के ह्रदयस्थल में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी चंद्रेश पांडेय के मंदिर के बाजू में स्थित निवास में खिड़की के सहारे घुसकर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित करीब 50-60 हजार रुपए के सामान अपने साथ ले गए हैं। पुलिस द्वारा दोनों मामलों की जांच शुरू कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Spread the love