पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया, अन्य की तलाश जारी
अंबिकापुर। खदान में खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। इनके कब्जे से 60 लीटर चोरी किया गया डीजल जप्त किया गया, इसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपये है। अन्य आरोपियों के तलाश में पुलिस लगी है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सजाद अंसारी निवासी छतवा चैनपुर, जिला पलामू झारखण्ड ने 14 दिसम्बर को थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह बिलासपुर निवासी पंकज गांधी के ट्रक क्रमांक सीजी 13 एएफ 1522 का चालक है। घटना दिनांक 13 दिसम्बर को वह अमेरा खदान में कोयला लोड करवाने के लिए अपना ट्रक लेकर अंदर गया और ट्रक का कांटा कराकर नम्बरी कराया। उसके साथ में पंकज गांधी के 06 अन्य ट्रक चालक भी अपने ट्रकों को खदान में कोयला लोड करने के लिए अंदर जाकर ट्रक का कांटा और नम्बरी कराए थे। ट्रांसपोर्टर के द्वारा अगले दिन कोयला लोड होने की बात कहने पर सभी ट्रक के चालक अपने अपने ट्रकों को कांटा एवं बैरियर के बीच खड़ा कर दिए थे और खाना खाकर सो गए। देर रात आवाज़ आने पर जब वह उठकर ट्रक के साइड गिलास से देखा तो कुछ लोग ट्रक से डीजल टंकी का लॉक तोड़कर डीजल की चोरी कर रहे थे। इस दौरान डर से वह नीचे नहीं उतरा। सुबह होने पर उन्होंने देखा कि सभी ट्रकों के डीजल टंकी का लॉक टूटा हुआ था। सभी ट्रकों से कुल 580 लीटर डीजल की चोरी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा की गई थी। रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में धारा 303(2), 309(4), 310 (2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले के संदेहियों को तलाश रही थी। पुलिस टीम नेे मुखबिर की सूचना पर संदेहियों डाकेश्वर उ$र्फ सोनू प्रजापति 19 वर्ष, विशाल प्रजापति 18 वर्ष दोनों निवासी पुहपुटरा चिलबिलपारा, ओम प्रकाश उ$र्फ पप्पू प्रजापति 19 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन के पास बिश्रामपुर जिला सूरजपुर, हालिया ठिकाना पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर को घेराबंदी करके पकड़ी और पूछताछ की तो इन्होंने घटना दिनांक को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 07 ट्रकों से डीजल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने ट्रक चालकों को डीजल चोरी करते समय ट्रक के केबिन से बाहर निकलने पर जान से मारने एवं किसी को $फोन नहीं करने की धमकी दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों ने अन्य फरार आरोपियों के साथ 07 ट्रकों से डीजल चोरी करने के बाद जरकिन में भरकर ले जाना बताया। बाद में आरोपियों ने उक्त डीजल को विक्रय करके आपस में पैसा बांट लिया था। इनके पास से ट्रक से चोरी किया गया 60 लीटर डीजल बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक सिदयुस लकड़ा, प्रधान आरक्षक मुक्ति तिर्की, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी प्रसाद राजवाड़े, अनिल, अमरेश दास, हरी अगरिया सक्रिय रहे।

Spread the love