बलरामपुर। जनपद के ग्राम पंचायत भनौरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुए फर्जी निर्माण और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने बलरामपुर जनपद पंचायत के सीईओ को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि अगर पूर्व में फर्जी तरीके से आरोप लगाया गया है तो शिकायतकर्ता पर भी उचित कार्रवाई की जाए। अगर जांच उपरांत जिम्मेदार दोषी पाए जाते हंै तो उन पर भी कार्रवाई हो। मामले में जांच के लिए पूर्व में भी आवेदन दिया गया था, जिसका अभी तक किसी प्रकार का जांच रिपोर्ट सामने नहीं आया है, जिम्मेदारों को इसे संज्ञान लेना होगा। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत भनौरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के निर्माण में भारी गड़बड़ियां की गईं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। इधर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट किया गया है। इस मामले में भी जांच की मांग की गई है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि तीन दिनों के भीतर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ऐसी स्थिति में शासन और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होगा। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री गुरदेव सिंह,, अशोक सरकार, विनय गुप्ता, संतोष एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनपद सीईओ की भूमिका पर सवाल
ज्ञापन सौंपने वालों ने जनपद पंचायत के सीईओ पर आरोप लगाते हुए आवेदन और शिकायतों को अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कहना है कि पहले दिए गए आवेदनों को फाइलों में दबा दिया गया, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इन आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है और क्या शिकायत कर्ताओं को कब तक न्याय मिल पाता है, या फिर यह मामला फाइलों में दफन रह जाएगा।

Spread the love