उदयपुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया में बोरवेल पाइप लोड वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया। दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। क्षेत्रीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर किया गया हैए जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिन में लगभग 10 बजे सूरजपुर की साहू बोरवेल वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 3969 के चपेट में बाइक सवार शिवपुरी निवासी माखन सिंह 35 वर्ष आ गया। ट्रक के नीचे दब गईए वहीं सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे खमरिया प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गयाए यहां से उपचार के बाद सीएससी उदयपुर में भर्ती कराया गया था। यहां से भी आवश्यक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना कर दिया गया है। पुलिस थाना उदयपुर के देवेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन चालक घटना के बाद मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रक और मोटरसायकल को अपने कब्जे में ले लिया है।

Spread the love