बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और कागजी कार्रवाई शुरू की तो करने लगा गालीगलौज
अंबिकापुर। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदार में बिना बिजली कनेक्शन लिए थ्री फेस बिजली अवैध तरीके से जोड़कर उपयोग में लाने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर जब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कनिष्ठ यंत्री पहुंचे तो विद्युत उपभोक्ता के द्वारा गाली-गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश करते हुए मारने-पीटने की धमकी दी गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता ने थाना प्रभारी राजपुर को दी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में अवगत कराया है कि 20 दिसम्बर को वितरण केन्द्र राजपुर के अंतर्गत ग्राम भदार में विद्युुत कनेक्शन की जांच किया जाना सुनिश्चत था। वे ग्राम भदार में कार्यालय के कर्मचारियों के साथ लाइन विच्छेदन एवं विद्युुत कनेक्शन की जांच के लिए निकले थे, इस दौरान बिजली उपभोक्ता गीता मांझी पति दिलीप मांझी के परिसर में जांच के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता के परिसर में मीटर नहीं लगा है और इनके द्वारा थ्री फेस तार डायरेक्ट जोड़कर उपयोग किया जा रहा है। वहीं सिंगल फेस कनेक्शन उपभोक्ता द्वारा लिया गया है। इसका स्थल निरीक्षण प्रपत्र भरने के उपरांत उपयोगकर्ता दिलीप मांझी से अवैध तरीके से बिजली का थ्री फेस उपयोग करने की बात कही गई एवं स्थल निरीक्षण प्रपत्र में हस्ताक्षर करने कहा गया तो उसके द्वारा हस्ताक्षर करने से मना कर दिया गया। आरोप है कि दिलीप मांझी द्वारा गाली-गलौज व अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए मारने-पीटने और गाली नहीं देने का आग्रह करने पर उत्तेजित होकर मर्यादाहीन शब्दों का उपयोग करके भाग जाने व हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी देने लगा। इसके बाद वे खुद को खतरे में देखकर अपने कार्यालय आ गए। मौके पर दिलीप मांझी के द्वारा किए गए शासकीय कार्य में हस्तक्षेप एवं बाधा के कारण अधिकारी एवं कर्मचारी भयभीत रहे। आशिष लकड़ा कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण केन्द्र बरियों, उपसंभाग राजपुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love