अंबिकापुर। पिकअप की ठोकर से मेडिकल दुकान में काम करने वाला मोटरसायकल सवार युवक घायल हो गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर से रेफर करने पर युवक का अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने पिकअप चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बुलंगा निवासी मनबोध पिता मड़वारी मानिकपुरी 47 वर्ष ने रघुनाथपुर पुलिस चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उनका लड़का अशोक मानिकपुरी 30 वर्ष रघुनाथपुर के सरगुजा मेडिकल दुकान में काम करता है। 17 दिसम्बर को रात करीब 08.20 बजे वह मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 सीए 8279 से अपने दुकान जा रहा था, तभी मुख्य मार्ग रघुनाथपुर में मेडिकल दुकान के ठीक सामने बतौली से अंबिकापुर की ओर जा रहे पिकप क्रमांक यूपी 64 बीटी 1536 का चालक अनुज कुमार कुशवहा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया, जिसमें उसे सिर, पैर में चोट आई है। घायल अवस्था में उसे आसपास मौजूद लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर में भर्ती कराया था। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन रघुनाथपुर अस्पताल पहुंचे यहां बेहोशी की हालत में उसका उपचार चल रहा था। मौके पर पिकअप का चालक अनुज कुमार कुशवाहा निवासी सरना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर भी मौजूद था। अशोक को प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया था। स्वजन उसका होलीक्रॉस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट पर पुलिस दुर्घटनाकारित पिकअप को जप्त करके चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर ली है।

Spread the love