अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम जमड़ी में मवेशियों से भरी पिकअप वाहन को पुलिस ने जप्त किया है। वाहन में 10 मवेशियों को बेतरतीब तरीके से ठूंसकर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को रोकवाने की कोशिश की लेकिन पिकअप का चालक भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस पीछा करने लगी, यह देखकर पिकअप खड़ी करके अंधेरे और कुहरा का फायदा उठाते हुए चालक फरार हो गया। मामले में थाना शंकरगढ़ में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण निवारण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) घ का मामला दर्ज कर लिया है। जप्त मवेशियों की कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना के सहायक उपनिरीक्षक रफैल तिर्की व रामलगन 19 दिसम्बर को ग्राम जमड़ी की ओर रात्रि पेट्रोलिंग के लिए गए थे। अलसुबह ग्राम जमड़ी, महुआडीह, चलगली, सरनाडीह के भ्रमण दौरान राजपुर की ओर से एक पिकअप वाहन में मवेशी भरकर कुसमी की ओर जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने ग्राम जमड़ी मेन रोड में एक पिकअप वाहन को राजपुर की ओर से आते देखकर रुकवाने की कोशिश की तो वह नहीं रूका और अपनी वाहन को तेज रफ्तार में कुसमी की ओर भागने लगा। पुलिस भी पिकअप का पीछा करने लगी। इधर पुलिस को पीछे पड़े देख कुसमी की ओर जाते समय टाटा योद्धा वाहन क्रमांक जेएच 19 ई 5737 का चालक चिरई घाट के ऊपर अंधेरा एवं कोहरा का फायदा उठाकर अपनी वाहन को खड़ी करके जंगल की ओर भाग गया। पुलिस पिकअप के पास पहुंची तो गाड़ी में कोई नहीं था। वाहन का तिरपाल खोलने पर वाहन का डाला में 10 मवेशी मिले, जिनमें 4 बैल, 4 गाय, 2 बछिया थे। इनके चारों पैर को क्रूरतापूर्वक प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया था। पुलिस ने ग्रामीणों के मौजूदगी में पिकअप को जप्त कर लिया है। आरोपी अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर पुलिस अग्रिम जांच, कार्रवाई में जुट गई है।

Spread the love