अंबिकापुर। हत्या के मामले में धौरपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चरित्र शंका पर पत्नी को लकड़ी के लुआठी से वार करके गंभीर चोट पहुंचाया था, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी को जप्त कर लिया है।

धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोरी निवासी हीरा सिंह ने 18 दिसम्बर को थाना धौरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मनोज कोरवा उसे घर आकर बताया की ग्राम सराईपानी जोरी में बंधू कोरवा 17 दिसम्बर की रात को करीब 08 बजे अपनी पत्नी अनिता कोरवा को चरित्र शंका पर लकड़ी के लुआठी से मारपीट किया है। मारपीट करने से अनिता कोरवा की मृत्यु हो गई है। रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में धारा 103(1) बीएनएस का मामला दर्ज करके पुलिस ने विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का मौका पंचनामा किया और मृतका के स्वजन का बयान दर्ज किया। पुलिस आरोपी बंधू कोरवा 30 वर्ष को पकड़कर पूछताछ की तो उसने घटना दिनांक को पत्नी अनिता कोरवा से चरित्र शंका की बात को लेकर विवाद होने पर लकड़ी के लुआठी से सिर एवं शरीर के अन्य स्थानों पर चोट पहुंचा कर हत्या कर देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक सुशील मिंज, मुनेश्वर पन्ना सक्रिय रहे।

Spread the love