तहसीलदार और डिप्टी जीएम की उपस्थिति में बनी बात
बिश्रामपुर। एसईसीएल भटगांव के महान थ्री जगन्नाथपुर से करंजी साइडिंग तक हो रहे कोल परिवहन मार्ग झुमरापारा से करंजी साइडिंग तक सड़क के जर्जर होने पर ग्रामीणों को हो रही असुविधा से नाराज क्षेत्रवासियों ने पिछले पांच दिनों से सड़क में बास का बैरियर लगाकर कोयला परिवहन रोक दिया था। जिस वजह से पिछले पांच दिनों से उक्त मार्ग पर कोयला परिवहन ठप पड़ा था। सुरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल के निर्देश पर आज सुरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा ने भटगांव कॉलरी प्रबंधन को मौके पर तलब कर आंदोलनरत ग्रामीणों से चर्चा शुरू की। ग्रामीणों ने कोयला परिवहन से जर्जर हो चुके मार्ग के मरम्मत के लिए पिछले कई वर्षों से आंदोलन करने और इस ओर एसईसीएल प्रबंधन और राज्य शासन द्वारा लगातार उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगा इस बार मांग पूरी होने अथवा ठोस आश्वासन के बाद ही आंदोलन समाप्त करने की बात कही थी। सुरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा के लिए पहुंचे एसईसीएल भटगांव के महाप्रबंधक संचालन अरविंद कुमार झा से मामले की जानकारी लेकर स्थाई समाधान पूछा। जिसके बाद तय हुआ कि झुमरपारा तिराहा से करंजी साइडिंग मार्ग तीन किलोमीटर मार्ग में गड्ढों को भरने का काम आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही उक्त बदहाल मार्ग में कोयला वाहनों की स्पीड भी न्यूनतम रहेगी। धूल व कोल डस्ट से बचाव के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जाएगा।जिसके बाद ग्रामीण मान गए और मार्ग में लगाया बैरियर हटा लिया है। जिसके उपरांत पांच दिनों से बंद कोयला परिवहन शुक्रवार दोपहर तीन बजे के बाद शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर तय समय में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे फिर कोल परिवहन बाधित कर देंगे। प्रबंधन की ओर से मौके पर बताया गया कि उक्त मार्ग के नवीनीकरण के लिए कंपनी मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे मार्च तक स्वीकृति मिलनी है। जिसके बाद सड़क की नवीनीकरण कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि भटगांव के जगन्नाथपुर खदान से करंजी रेलवे साइडिंग तक ट्रक व ट्राला के माध्यम कोयला परिवहन होता है। यहां से उक्त कोयला को रेलवे रैक के माध्यम से नाभा पॉवर प्रोजेक्ट पंजाब को कोयले की आपूर्ति की जाती है। पिछले पांच दिनों से कोयला परिवहन ठप होने से राज्य शासन को रॉयल्टी का नुकसान हो रहा था, वहीं रेलवे व परिवहन ठेकेदार सहित सैकड़ों गाड़ी मालिक काम ठप होने से परेशान थे। प्रशासनिक पहल पर आज कोल परिवहन शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता सहित कोल परिवहन ठेकेदार के प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, संजीत यादव सहित झूमरपारा सरपंच रामभरोस, उपसरपंच रामानन्द जायसवाल सहित स्थानीय दर्जनों ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे।

Spread the love