नेशनल हाईवे 130 में रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास बीती रात 1.30 बजे मिनी ट्रक और क्रेटा कार के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को कार से बाहर निकला और एंबुलेंस के माध्यम से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां इनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार झा 40 वर्ष अपने साथी जवाहरलाल 58 वर्ष निवासी भिलाई के साथ हुंडई क्रेटा कार क्रमांक सीजी 07 सीएन 8611 में सवार होकर वाड्रफनगर से भिलाई जा रहे थे। जैसे ही रजपुरी कला कस्तूरबा आश्रम के पास पहुंचे, विपरीत दिशा बिलासपुर से अंबिकापुर आ रहे टमाटर लोड मिनी ट्रक क्रमांक जेएच 03 एएम 4698 में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार के स्टेयरिंग में दबने से कार सवार अंदर ही फंसे रह गए। हादसे में कार चालक प्रवीण कुमार झा का पैर टूट गया और जवाहर लाल को अंदरूनी चोटें आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर लखनपुर थाना के उप निरीक्षक प्रेम सागर खुुटिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त क्रेटा कार को लखनपुर थाने भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का कारण तेज गति और लापरवाहित पूर्वक वाहन चलाना बताया जा रहा है।

Spread the love