अंबिकापुर। थाना लखनपुर अंतर्गत 16 अक्टूबर को सीएचसी लखनपुर से सिमरत राम निवासी कोसगा के साथ मारपीट की वजह से आई चोट के कारण इलाज हेतु भर्ती होने का अस्पताल से तहरीर प्राप्त हुआ था। पुलिस टीम ने तहरीर जांच पर सीएचसी लखनपुर जाकर आहत सिमरत राम से पूछताछ किया तो उसने कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसके साथ बाजारपारा रोड में मारपीट करके चोट पहुंचाने और मोटरसायकल होण्डा साइन क्रमांक सीजी 15 ईडी 6340 को लूट कर ले जाना बताया गया। आहत का मुलाहिजा करने वाले डॉक्टर से चोटों का एमएलसी कराया गया, मुंह होठ में चोट लगने की वजह से आहत अच्छे से बोल नहीं पा रहा था, जिस वजह से विस्तृत कथन लेखबद्ध नहीं किया जा सका था। मुलाहिजा एवं प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था।
पुलिस टीम ने आहत के मोटरसायकल की खोजबीन शुरू की तो सामने आया कि 18 दिसम्बर को ग्राम रजपुरी के सरपंच विनोद कुमार पैकरा द्वारा आहत सिमरत राम के मोटरसायकल लूट की खबर समाचार पत्र में पढ़कर पुलिस टीम को सूचना दिया कि 15/12/24 को शाम 07-08 बजे सिमरत राम का सरपंच के घर से कुछ दूरी पर मेन रोड के किनारे खड़ी ट्रक से नशे की हालत में मोटरसायकल सहित टकरा गया था, जिससे उसका हेलमेट टूटकर चूर-चूर हो गया। सरपंच ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से आहत को अस्पताल लखनपुर भेजा था। इसके बाद सिमरत राम के मोटरसायकल को सरपंच अपने घर में सुरक्षार्थ रखा था। आहत घटना दिनांक को ही इलाज दौरान अस्पताल से बिना बताए कहीं चला गया। पुलिस टीम ने आहत सिमरत राम व उसके पिता के साथ रजपुरी ग्राम सरपंच के घर जाकर घटनास्थल देखा तो रोड के किनारे हेलमेट टूटे-फूटे हालत में, एक हाथ का दस्ताना, जूता, गाड़ी के आगे का मडगार्ड पड़ा था, जिसकी पहचान कराने पर सिमरत का होना बताया गया। बाद में सरपंच व अन्य लोगों के समक्ष मोटरसायकल को आहत एवं परिवार को सुपुर्द किया गया। आहत सिमरत राम ने घटना पश्चात मोटरसायकल लूट की घटना बताया गया, जिस पर उसके विरुद्ध थाना लखनपुर में धारा 217, 281 बी.एन.एस. का मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love