अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना की पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाइन के आधार पर थाना उदयपुर ने यह कार्रवाई की है और आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड जप्त किया है।
सरगुजा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में यू-ट्यूब के माध्यम से बच्चों की अश्लील फोटो, वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार, 18 दिसम्बर को एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाइन के आधार पर यू-ट्यूब पर सार्वजनिक रूप से अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी दिनेश विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा 31 वर्ष, निवासी शेरघाटी जिला गया बिहार को पुलिस की विशेष टीम ने लोकेशन के आधार पर बिहार से पकड़ा और घटना के संबंध में पूछताछ की। घटना में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड जप्त किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना उदयपुर में धारा 509(ख) भा.द.वि. एवं धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 13,14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी कों गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक अजय शर्मा एवं रिंकू गुप्ता शामिल रहे।