मामला वसुंधरा मल्टीप्लेक्स का, आरोपी को पुलिस की गिरफ्तार
अंबिकापुर। वसुंधरा मल्टीप्लेक्स के काउंटर से नकद रकम चोरी करने वाले आरोपी को गांधीनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई रकम एवं घटना के समय प्रयुक्त मोटरसायकल बजाज पल्सर बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पूरन राजवाड़े पिता लल्कूराम 25 वर्ष निवासी परसापारा, कल्याणपुर ने पुलिस को बताया था कि वह वसुंधरा मल्टीप्लेक्स नमनाकला में काम करता है। 17 दिसम्बर को रात करीब 10.30 बजे वह अपने कैश कांउटर को छोड़कर मूवी प्ले करने गया था, करीब 10 मिनट बाद आकर देखा तो काउंटर में कैश रकम नहीं था। स्टॉफ से पूछने पर उसने कैश काउंटर की ओर नहीं जाना बताया। सीसीटीव्ही कैमरे को चेक करने पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मल्टीप्लेक्स में घुसकर कैश काउंटर में रखे लगभग 30 हजार 500 रुपये को चोरी करना पाया गया। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 331(4), 317 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में लगी पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण करके मामले के संदेही चंद्र शेखर राजवाड़े पिता स्व. सुखलाल राजवाड़े 19 वर्ष, निवासी डेडरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास थाना सूरजपुर, हालिया ठिकाना संजय कालोनी सुभाषनगर, थाना-गांधीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वसुंधरा मल्टीप्लेक्स के कैश काउंटर से रकम चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बजाज पल्सर मोटरसायकल व चोरी की गई रकम को पुलिस ने जप्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, आरक्षक पवन यादव, रविन्द्र साहू, अनिल पैंकरा शामिल रहे।