मामला भटगांव थाना क्षेत्र में मृतक के शव को ट्रैक्टर से उतारकर चक्काजाम करने का
ग्राम सोनगरा सारसताल में जंगली हाथी के हमले में हुई थी फूलसाय की मौत
अंबिकापुर। भय दिखाकर शासकीय कार्य में बाधा डालकर पुलिस के कब्जे से मृतक के शव को जबरदस्ती ट्रेक्टर से उतारने और नेशनल हाइवे में चक्का जाम करने के मामले में आरक्षक की रिपोर्ट पर भटगांव थाना पुलिस ने 16 नामजद सहित अन्य लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।
भटगांव थाना में पदस्थ आरक्षक शंकर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 16 दिसम्बर को वह झरीलाल पैकरा पिता मि_ु राम पैकरा निवासी सोनगरा के सूचना पर सोनगरा सारसताल ग्राम में सुपल साय के गन्ना खेत में गया था, जहां जंगली हाथी के हमले से फूलसाय पिता हिरामन राजवाड़े की मौत हो गई थी। मौके पर प्रधान आरक्षक क्रमांक 316 करन सिंह नेताम के द्वारा मर्ग पंचनामा कार्रवाई किया गया। इसके बाद प्रधान आरक्षक ने कर्तव्य प्रमाणपत्र देकर मृतक के शव को स्वजनों के साथ ट्रेक्टर में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भटगांव सीएचसी ले जाने के लिए कहा। रास्ते में सोनगरा अटल चैक के पास कुछ ग्रामीण उप सरपंच धनेश्वर राजवाड़े, इन्द्रजीत, बालेश्वर सिंह, चंदू राम राजवाड़े, भिखम राजवाड़े, बली राम राजवाड़े, बोझी राम राजवाड़े, अमर साय, रामकुमार का बड़ा लडका, अनुक साय घसिया, राजेश पोर्ते, सुफल साय, बच्चन राम, चन्द्रशेखर राजवाड़े, रामजीत राजवाड़े, राजकुमार सिंह तथा अन्य ग्रामवासियों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देने की बात कही और रास्ता रोककर शासकीय कार्य में बाधा डालने लगे। पुलिस के कब्जे से ट्रेक्टर में रखे गए मृतक के शव को जबरदस्ती उतार दिया गया और सोनगरा अटल चैक के पास नेशनल हाईवे अंबिकापुर-बनारस मार्ग में शव रखकर चक्काजाम कर दिए और नारेबाजी करने लगे। चक्काजाम करने से रोड के दोनों तरफ आने-जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इससे राहगीरों को परेशानी होने लगी। ऐसे में शव के पोस्टमार्टम का कार्य भी बाधित हो गया। मौके पर वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे, उन लोगों के द्वारा व गांव के सरपंच झरी राम पैकरा एवं छत्तरधारी सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी इन्हें समझाइश दिए लेकिन वे नहीं माने। बाद में थाना प्रभारी, तहसीलदार व उच्च अधिकारियों के आने और काफी समझाइश देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। मामले में भटगांव थाने में उप सरपंच धनेश्वर राजवाड़े सहित 16 ग्रामीणों सहित अन्य के विरूद्ध नामजद बीएनएस की धारा 126(2), 191(2) व 221 का मामला दर्ज कर लिया है।