व्यवसायी ने कोतवाली थाना पहुंचकर दर्ज करया रिपोर्ट अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमगला निवासी एक व्यवसायी से ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट करके रकम दोगुना वापस करने का झांसा देकर 74 लाख 20 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में कोतवाली थाना अंबिकापुर की पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि महाठग पिता-पुत्र को पूर्व में ही सूरजपुर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जमगला निवासी विवेक कुमार कुशवाहा ने पुलिस को बताया है कि वह वर्तमान में फुलवारी रोड दर्रीपारा अंबिकापुर में रहकर व्यापार करता है। बीते वर्ष नवम्बर 2023 में असफाकउल्ला पिता जरीफउल्ला निवासी सोनपुर, शिवप्रसाद नगर, सूरजपुर से उसकी जान पहचान हुई। असफाकउल्ला ने अदानी कंपनी में ट्रेडिंग एवं इन्वेस्टमेंट का काम करने की जानकारी देते हुए कहा कि वहां काफी लोगों का पैसा इन्वेस्टमेंट किया हूं और 06 माह पूरा होने पर मूलधन का दोगुना पैसा हितग्राही को वापस कर देता हूं। यह सुनकर वह उसकी बातों में आ गया। आस-पास के लोगों से जानने के बाद प्रलोभन में आकर वह अपने बैंक खाते और फोन पे, यूपीआई के माध्यम से असफाकउल्ला एवं उसके द्वारा दिए गए खातेदारों के खाते में पैसा आरटीजीएस कर दिया। रुपये की अत्यंत आवश्यकता होने पर जब वह अशफाकउल्ला से 30 लाख रुपये मांगा तो वह किसी अख्तर राजा नाम के खाताधारक के खाते से 10 लाख रुपये 23.03.2024 को ट्रांसफर किया। इसके बाद उसे असफाक पर संदेह हुआ। पूरी राशि की मांग करने पर वह बार-बार टालमटोल करते हुए तारीख देने लगा। जब वह असफाकउल्ला एवं उसके पिता जरीफउल्ला से उनके घर जाकर मिला तो दोनों ने छल करते हुए कहा कि पैसा ट्रेंडिंग में लगा है, उसमें 5 लाख रुपये कम पड़ रहा है। 5 लाख रुपये की व्यवस्था करके देने पर पूरा पैसा 01 सप्ताह के भीतर वापस कर देने कहा। दिए हुए पैसे को वापस पाने के चक्कर में व्यवसायी ने 18.05.2024 को 03 लाख रुपये और दे दिए। 01 सप्ताह बीतने के बाद भी रुपये वापस नहीं मिला, यही नहीं इनके द्वारा मोबाइल फोन रिसीव करना बंद कर दिया गया। घर जाने के बाद भी ठगों से मुलाकात नहीं हुई। एक सप्ताह बाद असफाकउल्ला के पिता ने कॉल करके उन्हें घर पर मिलने के लिए कहा। मुलाकात करने पर उन्हें रुपये देने के लिए अंतिम तारीख 20.11.2024 बताया गया। साथ ही यह भी कहा कि रुपये नहीं मिलने पर वे कानूनी कार्रवाई कर सकते है। बहरहाल लाखों रुपये ठगों को देने के बाद भटक रहे व्यवसायी ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना अंबिकापुर में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने भादंसं की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। ऐसे किया गया रुपये का स्थानांतरण व्यवसायी विवेक कुमार कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को बताया है कि वह असफाकउल्ला के खाता में 06.12.2023 को 10 लाख रुपये, 10.01.2024 को 9 लाख 90 हजार रुपये, 12.01.2024 को 9 लाख 90 हजार रुपये, 17.01.2024 को 20 हजार रुपये, आशिया बेगम के खाता में 17.01.2024 को 9 लाख 90 हजार रुपये, पुन: असफाकउल्ला के खाता में 04.02.2024 को एक लाख रुपये, 05.02.2024 को 30 हजार रुपये, सुलतान अंसारी के खाता में 28.02.2024 को 5 लाख रुपये, माहेनुर के खाता में 28.02.2024 को 10 लाख रुपये, समसाद बानो के खाता में 01.03.2024 को 7 लाख रुपये, असफाकउल्ला के खाते में 02.03.2024 को 8 लाख रुपये, साजिद हुसैन के खाता में 18.05.2024 को 3 लाख रुपये, कुल 74 लाख 20 हजार रुपये स्थानांतरित किया है।