उड़ीसा से दो बाइक सवार में ला रहे थे गांजा
बिश्रामपुर। उड़ीसा से बाइक में अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहे दो बाइक में सवार चार युवकों को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जब्त गांजे की कीमत तीन लाख रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गए चारों आरोपी चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवंतिकापुर निवासी बताए गए हैं। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद किए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह सफलता हासिल की है।जयनगर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम थाना के सामने वाहनों की जांच चल रही थी। इसी दौरान दो पल्सर बाइक में सवार चार युवकों को रोककर पुलिस उनसे गाड़ियों की कागजात व कहां से आ रहे हो पूछा तो युवक हड़बड़ा गए। उनके हावभाव से पुलिस को संदेह होने पर जब दोनों बाइक के पीछे सवार युवकों के पास रखे पिट्ठू बैग को खुलवाकर देखा गया तो उसमें गांजा मिला, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उड़ीसा के सोनपुर से आठ हजार किलो की दर से अवैध गांजा खरीदकर चारों युवक ला रहे थे।पुलिस ने जब्त गांजे का वजन कराने पर बारह किलो मिला, जिसका बाजार भाव तीन लाख रुपए आंका जा रहा है। चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20 (बी), 29 के तहत जुर्म दर्ज कर आज चारों आरोपियों को न्यायालय पेश कर दिया गया है। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एनएस 125 पल्सर वाहन क्रमांक सीजी 15 टीए 6782 को आरपी मंजेश जायसवाल पिता रामसुभग 28 वर्ष चला रहा था जबकि उसके बाइक में पीछे महेंद्र सिंह पिता जवाहिर सिंह 28 वर्ष बैठा था, जो बैग में छह किलो गांजा रखा था। वहीं दूसरे एन एस 125 पल्सर बाइक सीजी 15 ईए 6744 को महेंद्र जायसवाल पिता रामकृपाल 32 वर्ष चला रहा था जबकि उसके पीछे रामायण जायसवाल पिता रामरतन जायसवाल 20 वर्ष बैठा था, जो बैग में छह किलो गांजा रखा था। चारों आरोपी चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवंतिकापुर निवासी बताए गए हैं। पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी तीन बार उड़ीसा से बाइक में गांजा लाकर अपने क्षेत्र में खपा चुके हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि उड़ीसा के सोनपुर निवासी जयप्रकाश अमात से गांजा खरीद कर लाए थे। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर उड़ीसा निवासी गांजा तस्कर मेन डीलर जयप्रकाश अमात निवासी सोनपुर के खिलाफ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। लंबे समय बाद जयनगर पुलिस को इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद करने में सफलता अर्जित हुई है। कार्यवाही में जयनगर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई रघुवंश सिंह, विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्रर सिंह, मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, राजीव गवेल, अविनाश कुजूर, भुनेश्वर सिंह, मिलन सिंह, सुरेश तिवारी व नीरज सिंह सक्रिय रहे।

Spread the love