बिश्रामपुर। एसईसीएल बिश्रामपुर के माइनस कॉलोनी क्वार्टर नंबर 184 में अवैध रूप से रह रहे सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मी सतेंद्र सिंह के पुत्र रवि रंजन कुमार सिंह द्वारा क्वार्टर के बाजू में रिक्त पड़े स्थान पर कब्जे के उद्देश्य से कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को कंपनी के सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह की उपस्थिति में सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को बंद करा खड़ा किए गए दीवार को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान अवैध निर्माण कर रहे सेवानिवृत्त कालरी कर्मी के परिवार के सदस्यों ने सुरक्षा दस्ते के साथ हुज्जतबाजी भी की। क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण ने बताया कि कंपनी के आवास नंबर 184 में काबिज सेवानिवृत्त कालरी कर्मी सतेंद्र सिंह के परिजन को तत्काल आवास खाली कर कंपनी को सौंपने अथवा वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। कब्जेदार ने कब्जा छोड़ने सुरक्षा अमले को आश्वस्त किया है। कार्यवाही के दौरान एसईसीएल सुरक्षा विभाग के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पांडेय समेत सरफराज व अन्य सक्रिय रहे।

Spread the love