अंबिकापुर। सीतापुर थाना पुलिस ने दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में शामिल बादी गिरोह के सरगना सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में शामिल रहा है, मामले में धारा 112 सहित अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक सुहेल खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 23.09.2024 की शाम को रोज की तरह रात के समय वह दुकान को बंद करके अपने घर चले गया था। 24.09.2024 को सुबह करीब 08 बजे दुकान खोला तो पीछे का दिवाल में सेंध लगा था। सामान का मिलान करने पर किराना सामान तेल, पान मसाला, गुड़ाखू, बिस्किट, दाल, कास्मेटिक सामान, साबुन, सर्फ व दुकान में रखा नकदी रकम गायब था। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में धारा 331(4) 305, 317(2), 112, 3(5) भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और संदेही, आरोपी अनिल पावले व अजय पावले के तलाश में लगी थी। पुलिस टीम के सतत प्रयास से फरार आरोपी अनिल कुमार पावले पिता धनपाल पायले 34 वर्ष निवासी कपाटबहरी तेंदुपारा थाना सीतापुर को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में घटना दिनांक को जलिन्दर सिंह व अजय पावले के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत अपचारी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल तथा चोरी गए रकम में से 370 रुपये पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रघुनाथ भगत, थाना प्रभारी बतौली निरीक्षक अशोक शर्मा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सीपी तिवारी, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय संयुक्त रूप से मय टीम शामिल रहे।

Spread the love