सूरजपुर । जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सारसताल गांव में हाथियों के दल से बिछड़कर आए एक हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर बोझा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजा एवं नौकरी की मांग की।
घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि बीती रात हाथियों का एक दल इलाके में विचरण कर रहा था। इसी दौरान एक हाथी दल से बिछड़कर सारसताल गांव पहुंच गया। गांव में अंधेरा होने के कारण मृतक ग्रामीण हाथी की आवाज सुनकर घर से बाहर निकला और हाथी से सामना हो गया। हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही और बिजली विभाग की लगातार कटौती के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं।
प्रशासनिक हस्तक्षेप
चक्का जाम की सूचना मिलते ही प्रतापपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगत आयाम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन किया। वहीं, प्रतापपुर एसडीएम, पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी।
एसडीएम ने आश्वासन दिया कि बिजली विभाग से चर्चा की जाएगी और गांव में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही वन विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए जाएंगे। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं और कई लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। इसके साथ ही बिजली कटौती की समस्या भी ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीएम ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने और क्षेत्र में बिजली की समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया है।