प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेसियो ने दिया धरना, किया एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल कार्यक्रम का आयोजन
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को कांग्रेसियो ने बदहाल बताते हुए विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशव्यापी आन्दोलन एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के नेतृत्व में यहां अग्रसेन चौक के समीप पंडाल लगाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के वादाख़िलाफ़ी, घटिया नीति, बदहाल छत्तीसगढ़ जैसे सभी मुद्दों को लेकर भाजपा के विष्णु देव साय सरकार के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा सरकार के एक वर्ष की नाकामी और छत्तीसगढ़ की बदहाली में बारे में बताया गया। साथ ही प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों को लेकर भाजपा की सरकार को अपराधों का जनक बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा, जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया, विधासागर सिंह, दीप्ति स्वाइं, आनंद कुंवर, उषा सिंह, बिहारी कुलदीप, कुसुमलता राज़वाडे, राहुल जायसवाल, जाकेश राजवाड़े, नरेन्द्र यादव, एनएसयुआई ज़िलाध्यक्ष आकाश साहू, नूर आलम, संदीप शर्मा, दुर्गा सारथी, किरण पटेल, विमला सिंह, वीणा शर्मा, रश्मि शर्मा, गीता पूरी, संगीता राजवाड़े, उर्मिला केरकेट्टा, पल्लवी,सैयद नदीम, अफ़रोज़ अंसारी, हिमांशु सिंह, अभितेश तिवारी, मुस्तफ़ा ख़ान, नुमान अली,शिवम साहू, मनीष साहू, यश साहू, आकाश सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।