बिश्रामपुर। तीन दिन पूर्व सड़क हादसे में एक्सिस बैंक सुरजपुर के फील्ड ऑफिसर की मौत मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। जयनगर पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम पंचायत सिलफिली कनकपुर में स्थित 10 वीं बटालियन से पहले हुए सेंट्रो कार दुर्घटना में सूरजपुर के एक्सिस बैंक के फील्ड ऑफिसर अंबिकापुर निवासी 32 वर्षीय छोटे नारायण सिंह की मौत व कार सवार अन्य दो निजी बैंक कर्मियों के घायल होने के मामले में साईं मंदिर रोड सुभाषनगर अंबिकापुर निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट पर अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार सीजी 15 सीटी 2529 के चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125 (ए ), 106 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इनोवा कार जो घटना दिवस को तेज रफ्तार से बिश्रामपुर की ओर आ रही थी, और सेंट्रो कार में सवार निजी बैंक में कार्यरत छोटे नारायण सिंह अपने दो सहयोगियों के साथ अपने घर अंबिकापुर जा रहे थे। तभी सिलफिली बटालियन से पहले सामने से आ रहे तेज रफ्तार की इनोवा कार चालक ने सेंट्रो कार सवारों को टक्कर मार दिया, जिससे सेंट्रो कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई थी। दुर्घटना में कार चालक के बाजू सीट में बैठे छोटे नारायण सिंह की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Spread the love