रायपुर । थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गांजा बिक्री करते आरोपी संजू उर्फ संजय मराठा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4.200 किलोग्राम गांजा, नगदी ब्रिकी रकम 48,000 रूपए जब्त किया है।

दरअसल, एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत ग्रीन लाईट ढाबा के पास 01 व्यक्ति दोपहिया वाहन गांजा रखा है तथा बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजू उर्फ संजय मराठा निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4.200 किलोग्राम गांजा और नगदी ब्रिकी रकम 48,000 रूपए जब्त कर नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

Spread the love