मनेंद्रगढ़ । शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में हिंदी हैंडराईटिंग कंपटीशन एवं कर्सिव हैंडराईटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा यू.के.जी के छात्र-छात्राओं ने सुंदर-सुंदर अक्षरों की बनावट को प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने हिंदी एवं कर्सिव हैंडराईटिंग के महत्व को समझते हुए अक्षरों की बनावट को सीखा। कर्सिव हैंडराईटिंग कंपटीशन में कक्षा यू.के.जी “अ” से प्रियल बागड़े प्रथम खुशी कुंजम द्वितीय सोनाक्षी सरकार एवं वन्या भदोरिया तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा यू.के.जी “ब” से आरवी कनोजिया प्रथम मोहम्मद अर्सलान द्वितीय एवं प्रियांश कुंडू तृतीय स्थान पर रहे । हिंदी हैंडराईटिंग कंपटीशन में कक्षा यू.के.जी “अ” से सोनाक्षी सरकार प्रथम खुशी कुंजम द्वितीय वंशिका गुप्ता द्वितीय एवं प्रियल बागडे तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह यू.के.जी “ब” से जानवी मजूमदार, प्रथम ऋतिजया त्रिपाठी द्वितीय एवं आरुषि मिंज तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती ज्योति ताम्रकार, श्रीमती आशी कक्कड़ एवं श्रीमती तोशीअग्रवाल ने निभाई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करना एवं लिखावट में सुधार लाना है। संस्था की काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने विजय छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं वैष्णवी जायसवाल, आरिका खान, शिवांगी जायसवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।