बिश्रामपुर। रेलवे में 11 वर्ष बाद हो रहे यूनियन के मान्यता चुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मी बढ़ी हुई है। 4 दिसम्बर को मतदान के प्रथम दिवस अंबिकापुर पोलिंग बूथ में समाचार लिखे जाने तक 144 मतदाताओं में 99 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंद की यूनियन के पक्ष में मतदान किया, जबकि 240 मतदाताओं वाली सूरजपुर पोलिंग बूथ में 141 मतदाता मतदान कर चुके थे। अभी दो दिन और मतदान का समय बचा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीआईसी सेक्शन में लगभग शत प्रतिशत तक मतदान हो सकता है। ज्ञात हो कि ग्यारह साल के लंबे अंतराल के बाद रेल्वे में यूनियनों के मान्यता के लिए मतदान हो रहा है। इस बार परिस्थितियां बिल्कुल ही बदली हुई प्रतीत हो रही हैं। वर्तमान में आधा दर्जन यूनियन मान्यता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें मतपत्र में क्रमानुसार अखंड रेलवे कर्मचारी संघ जिसका चुनाव चिन्ह टेबल छाप है। दूसरे नंबर पर मजदूर संघ है जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ मुट्ठी में धान की बाली चुनाव चिन्ह के साथ अपनी उपस्थिति बताने प्रयासरत है, तीसरे नंबर पर रेल मजदूर यूनियन आरएमयू जो एचएमएस से संबद्ध है जो चक्र व हल छाप के साथ मैदान में वोट मांग रही है। वर्तमान में लीडिंग यूनियन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस एसईसीआरएमसी दो मजदूर के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में अपने पक्ष में माहौल तैयार करने एड़ी चोटी लगाया हुआ है। एसईसीआरएसयू लैंप छाप के साथ मैदान में उतरी है। वहीं छठवें नंबर पर स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन किताब पेन चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में अपनी उपस्थिति दिखाने जद्दोजहद कर रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय कार्मिक विभाग बिलासपुर के देखरेख में हो रहे चुनाव में 4, 5,v6 दिसंबर को चुनाव के लिए मतदान संपन्न होंगे। बताया जा रहा है कि वर्ष 2007 व 2013 के बाद अब ग्यारह वर्ष बाद मान्यता हेतु ट्रेड यूनियन चुनाव हो जा रहे हैं। वर्तमान में अलग अलग यूनियन के बीच पोस्टर युद्ध छिड़ा हुआ है। अंबिकापुर दर्रीटोला सेक्शन में साढ़े पांच सौ रेल कर्मी यूनियन चुनाव के मतदान में हिस्सा लेंगे। इस सेक्शन में मतदान के लिए तीन स्थानों अंबिकापुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर स्टेशन में बूथ बनाए गए हैं, जहां आगामी 4, 5, 6 दिसंबर को प्रातः आठ से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।