अंबिकापुर। लखनपुर ब्लाक के वार्ड क्रमांक 08 निवासी पान दुकान संचालक के छप्पर उजाड़कर घुसे चोरों ने नगदी, जेवरात सहित लगभग एक लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक बंधा रोड लखनपुर निवासी अजय चौरसिया पिता स्व. नन्द किशोर चौरसिया 27 नवम्बर, बुधवार को रात लगभग 11 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अपनी लड़की खुशी चैरसिया की शादी कराने इलाहाबाद करारी गए थे। शादी के बाद 30 नवम्बर को सुबह 07 बजे घर आने के बाद ताला खोलकर दरवाजा को धक्का दिए तो दरवाजा नहीं खुला। पीछे जाकर देखे तो घर का छप्पर उजड़ा हुआ था और पीछे का दरवाजा खुला था। घर अंदर प्रवेश किए तो आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और पेटी खुला था। कपड़े इधर-उधर बिखरा हुआ था। लड़की को देने के लिए घर में रखे जेवरात पायल, बिछिया, मंगटिका, नथिया, अलमारी में रखे नगद 40 हजार रुपये और न्यौता में मिला लिफाफा नहीं था। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चोरों के तलाश में लगी है।