स्कूल की शिक्षिका पर दबाब बनाने को कोशिश से जुड़ा बताया जा रहा
प्रतापपुर। प्रतापपुर के एक विद्यालय में उस समय हडकंप मच गया, जब हाई स्कूल का एक हेड मास्टर एयर गन लेकर स्कूल पहुंच गया। आरोप है कि हेडमास्टर स्कूल की एक शिक्षिका को धमकाने के लिए रायफल लेकर आया था। घटना का वीडियो शिक्षिका ने बनाकर संबंधित बीईओ कार्यालय को दे दिया और कार्रवाई करने की मांग की है। शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच कर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक स्कूल की सहकर्मी शिक्षिका को धमकाने के उद्देश्य से स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचा था। हेड मास्टर अपने कक्ष में टेबल पर एयर गन रखकर शिक्षिका को धमका रहा था, इसी बीच पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना और प्रतापपुर के बीईओ कार्यालय में इसकी शिकायत की गई थी। प्रतापपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नू लाल ने पूरे मामले की जानकारी डीईओ कार्यालय सूरजपुर को दी। जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल ने जांच के लिए बीईओ के नेतृत्व में टीम भेजा था। शिक्षिका और बच्चों के बयान के आधार पर मामले को सही पाया गया। इसकी जांच रिपोर्ट डीईओ कार्यालय को सौंपी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए हेडमास्टर सुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर अग्रिम जांच, कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत नहीं पहुंची थाने
स्कूल में एयर गन लेकर जाने और शिक्षिका को धमकाने के मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने $िफलहाल किसी शिकायत से इंकार किया है और संबंधित थाना प्रभारी को वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं पुलिस शिकायत के इंतज़ार में है