बिश्रामपुर। प्रदेश के समृद्ध इतिहास और संस्कृति से परिचित कराने व बच्चों के चहुंमुखी विकास के उद्देश्य से प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।जिसमें विद्यालय के 50 बच्चे व उनके पालक सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व शिक्षक शामिल रहे। भ्रमण के लिए बस की व्यवस्था की गई थी, जिसे शाला प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक, ग्रामीण व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। बच्चों को सर्वप्रथम सूरजपुर जिले के ग्राम पण्डोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया गया, जहां बच्चों को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के विशेष आगमन के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात बच्चों को पहाड़ गांव स्थित खोखनिया बांध एवं पिकनिक स्पॉट ले जाया गया। यहां बच्चों का नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए सामूहिक गतिविधि एवं खेलकूद भी कराया गया। अंत में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में आनंद के साथ अपने गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति को जाना। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा, शिक्षक सीमा सोनी, रीता देवी, गरिमा श्रीवास व लौकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा।

Spread the love