बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने आज लटोरी तहसीलदार व पुलिस टीम द्वारा अवलोकन किया गया। स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु गांव में भूमि प्राप्त नहीं होने से अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में शासन द्वारा नौनिहाल बच्चों के लिए पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यहां पर गांव में दो पक्ष के मध्य आपसी सहमति नहीं बन पाने की वजह से भवन निर्माण कार्य आज तक भूमि उपलब्ध नहीं होने से शुरू नहीं हो सका है। पिछले दिनों पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में उक्त भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन कराए जाने की मांग की गई थी। इसी तारतम्य में सोमवार को कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा व जयनगर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ रविंद्रनगर गांव में पहुंचे थे। यहां पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चयनित स्थल पर आपसी सहमति नहीं बन पाने की वजह से अधिकारियों द्वारा उक्त स्थल का अवलोकन उपरांत संबंधित व्यक्ति को उक्त शासकीय भूमि के कब्जा का दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही गई है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि यदि नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर स्कूल के पास ही आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य हेतु स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही जबरन विवाद किए जाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अब मामले में मंगलवार को संबंधित व्यक्ति द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु मोहलत ली गई है। लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा ने बताया कि मंगलवार को संबंधित व्यक्ति द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तो भवन निर्माण कार्य हेतु चयनित स्थल पर ही भूमि पंचायत को उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।