एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर परिजनों ने महिला मरीज को खाट में लाया अस्पताल

मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । मनेंद्रगढ़ विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर महिला मरीज के परिजनों ने उसे खाट पर मालवाहक वाहन से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाकर भर्ती कराया है। जबकि मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वयं विधायक हैं। मामला मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिपछिपी का है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम छिपछिपी की एक महिला का पैर बैलों के लड़ने के दौरान टूट गया था। महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में फोन कर एम्बुलेंस की मांग की तो उन्हें बताया गया कि एम्बुलेंस खाली नहीं है बैकुंठपुर गई है। मरीज को स्वयं की व्यवस्था पर अस्पताल लाना होगा। एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर परिजनों ने महिला मरीज को खाट पर लेकर अस्पताल आये । इस बात को लेकर एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह क्षेत्र का स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है । रविवार को स्वयं स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ में उपस्थित रहे और छिपछिपी निवासी एक महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाई । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा खाट पर आ गई है ‌।

Spread the love