अंबिकापुर। फ्री में क्रेडिट कार्ड जारी करने और पुराने क्रेडिट कार्ड का लीमिट बढ़ाने का झांसा देकर छात्र के खाते से अज्ञात युवती ने दो बार में 85 हजार 397 रुपये आहरण कर लिया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिस पर केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नमनाकला में पंचदेव मंदिर के पास रहने वाले अमित कुमार गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि 25 नवम्बर को शाम करीब 4.41 बजे उसके मोबाइल नम्बर में अज्ञात महिला ने फोन करके अपना परिचय भारतीय स्टेट बैंक से कोमल बताकर दिया। युवती बोली कि आपको फ्री में क्रेडिट कार्ड जारी किया जा रहा है, वहीं पुराने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का लीमिट भी बढ़ाया जा रहा है। छात्र युवती की बातों के झांसे में आ गया। इसके बाद युवती ने एक लिंक भेजकर उसे खोलने के लिए कहा। लिंक को खोलने के बाद वह एक एप डाउनलोड करवाने लगी। एप डाउनलोड करने के बाद वह पुराने क्रेडिट कार्ड का डिटेल मांगी, जिसे छात्र बता दिया। इसके बाद छात्र के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 27 हजार 497 रुपये और 57 हजार 900 रुपये कुल 85 हजार 397 रुपये आहरण कर लिया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love