अंबिकापुर। महामाया रोड में स्थित सिलाई व चाय-काफी के दुकान में धावा बोलकर चोरों ने 27 हजार रुपये नगद और करीब 10 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी कोतवाली थाना में दी गई है, जिस पर पुलिस मौका निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
मोमिनपुरा निवासी शमीमुद्दीन खान ने पुलिस को बताया है कि महामाया रोड में समलाया मंदिर के पास वह न्यू बेस्ट बुटिक व चाय-काफी दुकान का संचालन करता है। 29 नवम्बर की रात लगभग 10 बजे वह अपने दुकान को बंद करके घर चले गया था। 30 नवम्बर को दोपहर करीब 12 बजे जब वह अपने दुकान को खोला तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोरी का आभास होने पर जब वह बारीकी से दुकान का अवलोकन किया तो दुकान के पिछले हिस्से को काटकर चोरी करने का मामला सामने आया। दुकान में रखा नगदी और काफी सामान गायब था। चोरी की घटना में एक युवक व उसके सहयोगियों पर संदेह जाहिर करते हुए इसकी नामजद जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस टीम घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अग्रिम कार्रवाई कर रही है।