15 लोगो ने दर्ज कराई 1.6 करोड़ ठगी की शिकायत

पूर्व में दर्ज है कोतवाली में तीन शिकायतें

4 दिसंबर तक के लिए पुलिस ने लिया है रिमांड, गहनता से पूछताछ कर रही पुलिस

सूरजपुर।अशफाक उल्लाह के ठगी के शिकार लोगो का आज यहां थाने में रिपोट दर्ज कराने तांता लगा रहा। एक जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन से ऊपर लोग आवेदन लेकर थाने पहुँचे हुए है। भैयाथान ब्लॉक के ग्राम शिवप्रसादनगर के अशफाक उल्लाह व उसके पिता जरीफ उल्लाह को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जरीफ उल्लाह को जहाँ जेल भेज दिया गया है वहीं अशफाक उल्लाह को पुलिस ने 4 दिसम्बर तक के लिए रिमांड पर लिया है, जिससे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि जिन लोगों से राशि ली गई उक्त राशि कितनी है और उसे कहाँ खपाया गया है। इसमे कोई विदेशी तार तो नही जुड़ा है और भी तमाम बिंदु है जिस पर पुलिस काम कर रही है।इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिन लोगो ने अशफाक उल्लाह के पास अपनी बड़ी रकम लगाई है, जो उनकी गाढ़ी कमाई का हिस्सा रहा होगा, उनकी रकम की वापसी कैसे होगी..?इसे लेकर लोग भारी चिंतित है। ज्ञात हो कि अशफाक उल्लाह ने समूचे क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोगो से रकम दुगनी करने के नाम पर ठगी की है।यह रकम करोड़ो में हो सकती है। जांच में स्पष्ट होगो कि यह राशि कितनी है।

Spread the love