मोहरसोप की वारदात, जांच में जुटी चांदनी पुलिस
सूरजपुर। बाहर जाने के लिए मना करने से उत्तेजित एक सौतेले पुत्र ने अपनी माँ पर फावड़े से प्रहार कर दिया जिससे वृद्धा लहूलुहान होकर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। हत्या की यह वारदात जिले के मोहरसोप में शुक्रवार की शाम को हुई है। रिपोर्ट पर चांदनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारम्भ की है। घटना के संदर्भ में बताया गया है कि ग्राम मोहरसोप के फतेलाल खैरवार ने चांदनी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की बीते शुक्रवार की शाम को इसका 20 वर्षीय भाई राज बहादुर खैरवार घर से कहीं बाहर जा रहा था। जिसे इसकी सौतेली मां 70 वर्षीया रामपतिया खैरवार ने घर से बाहर जाने से मना किया। माँ का मना करना राज बहादुर को इतना नागवार गुजरा की वह उत्तेजित हो गया और पास में रखे फावड़े से उसके सिर व शरीर पर प्रहार कर दिया। जिससे रामतिया लहूलुहान होकर गिर पड़ी और मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। वारदात की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद किया गया हैl पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।