रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कंचनपुर के एनटीपीसी कालोनी पास शालीमार जाने वाली सडक में 2 बाईक सवार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है 1 अन्य घायल हो गया है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में 6 दिन में 4 लोगों की जान इसी तरह की दुर्घटना में गई है।

देर शाम घसियाराम राठिया पिता प्रहलाद राठिया उम्र 25 साल निवासी कंचनपुर अपने साथी सुरेंद्र सारथी के साथ बाईक में सवार होकर एनटीपीसी कालोनी शालीमार रोड में निर्माणधीन एफसीआई गोदाम की ओर से गुमड़ा अपनी पत्नी को लेने जा जा रहा था, उसी समय सामने से आ रही एक और मोटरसाइकिल सीजी 13 बी 3054 से सवार उसी रास्ते से आ रहा था।
बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी तेज थी की बाईक सवार घसिया राम की मौत पर मौत हो गई और साथ में बैठे सुरेंद्र सारथी गंभीर रूपये से घायल हो है, घटना की सुचना घरघोड़ा थाना में दी गई।
घसियाराम राठिया की मौत हो जाने के बाद घायल युवक मृतक के परिजनों के साथ घरघोड़ा थाना पहुंचकर आरोपित बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। इसके बाद घरघोड़ा पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 125 (ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।

अंधेरे में बेतरतीब और रफ्तार हादसे की वजह
सड़क दुर्घटना में मृतक की बाइक रात के अंधेरे में काफी तेज गति से चल रही थी, यही हाल सामने वाले बाइक का भी था, जिसमे घटनास्थल मोड़ में पेड़ के पास दोनो बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में रफ्तार सबसे बड़ा कारक रहा है। जबकि हेलमेट को भी दरकिनार कर दिया गया है।
गुमटी में घुसा अनियंत्रित ट्रेलर, लोगों में रोष

तमनार थाना क्षेत्र से फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अनियंत्रित ट्रेलर शराब दुकान के पास स्थित चखना सेंटर में जा घुसा। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा जिंदल के 5 नम्बर गेट के पास हुआ है। घटना के बाद चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर तेज गति से दुकान की तरफ आते हु सीधे दुकान में घुस गया। घटना के समय दुकान पर मौजूद लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है।स्थानीय लोगों में नाराजगी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शराब दुकानों और उनके पास मौजूद चखना सेंटरों को लेकर सवाल उठाए।
लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र वाहनों की तेज आवाजाही के लिए जाना जाता है, और ऐसी दुकानों की वजह से खतरा बढ़ जाता है। जबकि कुछ लोगो को कहना है कि भारी वाहनों की रेलमपेल आवाजाही से लोगो मे भारी नाराज़गी देखा।

Spread the love