अंबिकापुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती वर्ष 2018 में हाल में चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके पुलिस विभाग की कार्यशैली एवं आगामी प्रशिक्षण संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कियाा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इन्हें शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन में रहते हुए बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर में चयन के बाद होने वाली आगामी गतिविधियों से अवगत कराया, साथ ही ज्वाइनिंग के बाद बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान विभाग के नियम एवं अनुशासन को आत्मसात कर आम नागरिकों की सेवा करने की समझाइश दी गई। चयनित अभ्यर्थियों से उनके गृहग्राम सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की। चयनित अभ्यर्थियों मेें सुष्मिता सिंह, प्रीति पैकरा, दीपक सिंह, पियूष यादव, राहुल यादव, अभिषेक सिन्हा, बिहारी राम, नितीश सिंह, मनमोहन तिर्की, पंकज सिंह, जोंटी सिंह उपस्थित रहे। बता दें कि सरगुजा जिले से कुल 34 अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित हुए हैं।

Spread the love