बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत जगतपुर में ग्रामीण द्वारा खींचे गए अवैध विद्युत कनेक्शन की चपेट में आकर ग्रामीण की हुई मौत मामले में पुलिस ने मर्ग जांच उपरांत एक आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। लटोरी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत जगतपुर में गत दिनों 5 अक्टूबर को देर रात घर लौटने के दौरान गांव के 45 वर्षीय भोले राम पैकरा पिता स्व. फेंकू राम की गांव में ही आरोपित युवक पारस राम रवि पिता तपेश्वर राम द्वारा किए अवैध हुकिंग कनेक्शन की तरंगित तार के संपर्क में आने से भोले राम पैकरा की मौत हो गई थी। परिजन की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच किया गया। जांच में अवैध विद्युत कनेक्शन के संपर्क में आने से ग्रामीण की मौत होने पर आरोपित पारस राम रवि के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1), विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Spread the love