अंबिकापुर। कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बुधवार की रात यात्री बस और ट्रेक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक सहित बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना लमगांव के पास देर रात 10 बजे बस हुई।
जानकारी के मुताबिक रॉयल बस क्रमांक सीजी 06 एचबी 4924 को लेकर चालक जशपुर से रायपुर जाने के लिए निकला था। अंबिकापुर आते समय सीतापुर-बतौली के बीच लमगांव में बस की टक्कर सेंट्रिंग प्लेट से लोड ट्रैक्टर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा व ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घटना में ट्रेक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, वहीं बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजाा। चार घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Spread the love