अंबिकापुर। खुद को पुलिस वाला बताने वाला आदतन बदमाश नवागढ़ निवासी एक युवक को कार में जबरन बैठाकर ले गया और जान से मारने की धमकी देकर रुपये की मांग करने लगा। मोबाइल लूटने के बाद कन्या परिसर के पास उसे छोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज किया है। आरोपी को एक दिन पहले ही लखनपुर थाने की पुलिस ने ई-रिक्शा चालक का अपहरण करके मारपीट करने और पुलिया के नीचे धकेल देने के मामले में गिरफ्तार किया है।
शहर के नवागढ़ मोहल्ले में रहने वाले मो. इम्तियाज पिता महबुब आलम ने पुलिस को बताया है कि 24 नवम्बर को रात करीब 11 बजे मनोज लोहार उसके घर के पास आया और खुद को पुलिस वाला बताते हुए जबरन खींचकर बाहर निकाला और अपने मारूति 800 कार में बैठाकर बिना किसी कारण के इधर-उधर घुमा रहा था। रास्ते में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बात-बात पर वह रुपये की मांग कर रहा था। बाद में उसका मोबाईल बलपूर्वक लूटकर अपने पास रख लिया और कन्या परिसर के पास स्थित दयानिधि अस्पताल के पास कार से उतारने के बाद घर चले जाओ या ही मर जाओ, कहते हुए निकल लिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।