बिश्रामपुर। कुमदा साइडिंग के पीछे आज सुबह ट्राला की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को गंभीर हालत में अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। दर असल करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसुरा निवासी 42 वर्षीय रामचंद्रन पिता सत्यनारायण ग्राम पंचायत गोविंदपुर कुमदा कालोनी निवासी एक ठेकेदार के यहां मुंशी का काम करता है। युवक गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे घर से अपने कार्य हेतु गोविंदपुर कुमदा कालोनी अपनी बाइक में गांगीकोट मार्ग से जा रहा था। तभी कुमदा साइडिंग के पीछे बलरामपुर खदान मार्ग पर कोयला लोड करने जा रहे ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4751 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दिया, और ट्रेलर वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नर्सरी में पलट गया। दुर्घटना उपरांत ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को एंबुलेंस से अंबिकापुर अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया है। बताया जा रहा कि बाइक सवार का एक पैर फ्रैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Spread the love