नवपदस्थ कलेक्टर राजेन्द्र कटारा पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से हुए रूबरू
बलरामपुर। जिले के नए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने जिले के विकास और शासन की योजनाओं को लेकर अपनी प्राथमिकताएं साझा की। कलेक्टर ने कहा कि बलरामपुर जिले में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष फोकस रहेगा। शासन की सभी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ प्रभावी ढंग से हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। जिले में जनजातीय समुदाय के लिए आने वाली हर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, ताकि यह समुदाय इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सके। बलरामपुर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के सख्त तेवर सामने आने के बाद जिले में विकास कार्यों को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने उनके द्वारा भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों का स्वागत करते हुए उनसे जिले की समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई है।