बड़े भाई को भी मारपीट में चोटें आई, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज
अंबिकापुर। मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में धान के बंटवारा को लेकर उपजे विवाद के बीच पहले तो भाइयों के बीच मारपीट की स्थिति बनी, बाद में बड़े भाई ने अपनी मां और छोटे भाई पर टाइल्स साफ करने वाला एसिड फेंक दिया, जिससे दोनों का चेहरा और हाथ झुलस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इनका प्राथमिक उपचार कराया। इलाज के बाद दोनों की छुट्टी कर दी गई है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया जगदीशपुर भिटयापारा निवासी शिमला राजवाड़े अपने बड़े पुत्र संजू राजवाड़े को रोजाना शराब और गांजा पीने के बाद गालीगलौज करने के कारण अपने से अलग कर दी है। इसके बाद वह घर में ही अपने परिवार के साथ अलग रहता है। मंगलवार, 26 नवम्बर को घर आने के बाद वह खुद को अलग कर देने की बात कहते हुए गालीगलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर डण्डे से मारपीट कर रहा था। इस दौरान वह टाइल्स साफ करने वाला एसिड फेंका, जिसमें शिमला राजवाड़े का चेहरा और दाहिना हाथ जख्मी हुआ है। वहीं आरोपी के छोटे भाई विजय राजवाडे का चेहरा एवं कमर का हिस्सा एसिड से झुलस गया है। शिमला बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसका पुत्र संजू राजवाड़े रोज शराब, गंजा पीकर घर आने के बाद अपनी पत्नी से मारपीट करता है, वहीं चाकू, छुरी, तलवार निकालकर भयादोहन करते हुए उन्हें भी जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी की मां ने अपने पुत्र पर घरेलू सामान को बेच देने का आरोप लगाते हुए 10 से 15 साल की सजा दिलाने का आग्रह किया है। शिमला बाई और उसके पुत्र विजय राजवाड़े की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट और एसिड अटैक के मामले में बीएनएस की धारा 115(2), 124(1), 296, 351(2) का मामला दर्ज किया है। वहीं शादी-पार्टी में कैटरिंग का काम करने वाले संजू राजवाड़े ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने घर वालों से अलग रहता है। 26 नवम्बर को शाम लगभग 07 बजे उसकी मां शिमला बाई और भाई विजय राजवाड़े पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर डंडा और हाथ-मुक्का से मारपीट कर रहे थे, इसके बाद वह उनके ऊपर घर में रखे एसिड को फेंक दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) का मामला दर्ज किया है।
बयान
धान बंटवारा की बात को लेकर मंगलवार की शाम को मां और भाइयों के बीच विवाद और मारपीट की स्थिति बनी थी। इसके बाद बड़े लड़के ने अपनी मां और छोटे भाई के ऊपर घर में रखे टाइल्स साफ करने वाले एसिड को फेंक दिया, जिसमें दोनों के शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया था। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर इनका मुलाहिजा और इलाज कराया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी मणिपुर

Spread the love