अंबिकापुर। बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक राजपुर तहसील के हल्का क्रमांक 17 ओकरा में तैनात पटवारी पवन पांडे ने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के नाम पर अजय पावले से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और पवन पांडे को रिश्वत की रकम 12 हजार रुपये स्वीकार करते हुए पकड़ लिया। एसीबी ने बताया कि पटवारी की इस मांग से पीड़ित अजय पावले परेशान था, इसके बाद उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी के बाद पटवारी पवन पांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से राजपुर के राजस्व अमले में हड़कंप की स्थिति बनी रही। एसीबी के अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी की सूचना नि:संकोच दें।