बिश्रामपुर। शासन की महत्वकांक्षी पीएम आवास योजना का राज्य स्तर से निरंतर समीक्षा की जा रही है। हाल ही में बड़े पैमाने पर आवास की स्वीकृति देकर प्रथम किस्त हितग्राहियों को प्रदाय की गई है। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में आवास हितग्राहियों से डोर टू डोर संपर्क, आवास चौपाल के माध्यम से समझाइश व जल्द निर्माण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिपं सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा सूरजपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लटोरी एवं महेशपुर में हितग्राहियों का चौपाल लगाकर उन्मुखीकरण और उनसे आवास निर्माण के बारे में चर्चा किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत में निर्माण नहीं कर रहे हितग्राहियों के आवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा मातहत अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

Spread the love